पूज्य गणिनी आर्यिका शुभमति माताजी ससंघ के सानिध्य में गांधीनगर मे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान हुआ सम्पन्न
- Advertisement -
AHINSA KRANTI / ANANT SHAH
गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में श्री १००८ महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर की पवित्र धरा पर परम पूज्य आर्यिका श्री १०५ शुभमति माताजी ससंघ के सानिध्य मे रविवार को णमोकार महामंत्र अनुष्ठान का आयोजन किया गया था यह अनुष्ठान में गांधीनगर दिगंबर जैन समाज भक्ति के रंग में रंग के अनुष्ठान में जुड़ गए पहली बार हुआ यह अनुष्ठान मे इंद्र इंद्राणी बनके महानुभावों ने लाभ लिया यह अनुष्ठान मैं सकल दिगंबर जैन समाज गांधीनगर एवं वितराग नवयुवक मंडल का सहयोग पूरे अनुष्ठान में रहा विधानाचार्य ब्र .शुभम भैया ब्र दर्शन भैया के मधुर कंठ से पूरे अनुष्ठान को भक्ति के रंग में रंग दिया गुजरात के गांधीनगर दिगंबर जैन समाज का सौभाग्य है की १९ दिगंबर जैन माताजी एवं संतों के सानिध्य में यह अनुष्ठान का लाभ मिला