- Advertisement -
अहिंसा क्रांति /ब्यूरो चीफ देवांश जैन
विदिशा(भद्दलपुर) – विगत 38 वर्षों से सार्वजानिक क्षेत्र में सेवा करने वाली विदिशा नगर की संस्था के सक्रिय सदस्य आज विदिशा नगर में विराजमान मुनि श्री समतासागर जी महाराज एवं ऐलक श्री निश्चयसागर जी महाराज का आशीर्वाद लेंने के लिये श्री शांतिनाथ जिनालय स्टेशन जैन मंदिर पर पधारे। उन्होंने श्री फल समर्पित कर मुनिसंघ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रवक्ता अविनाश जैन ने वताया इस अवसर पर समिति के सचिव संतोष ताम्रकार, सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी हरिनारायण माहेश्वरी, रामशरण ताम्रकर, किशोर शाह उपस्थित थे। इस अवसर पर सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अतुल शाह ने मुनि श्री एवं समाज को सम्वोधित करते हुये कहा कि अनवरत भूखों को भोजन एवं प्यासे को पानी पिलाने के उद्देश्य को लेकर कर्मठता एवं प्रतिद्वंदिता के साथ साकार करने में संलगन सेवाभावी संस्था सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति का नये जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित भवन तैयार हो रहा है, जिसमें विदिशा नगर के समाजसेविओं द्वारा स्व प्रेरणा से दान का सिलसिला जारी है।
- Advertisement -

इस अवसर पर जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा राजेंद्र जैन द्वारा ₹1,11,100 का चेक प्रदान किया गया है, इसके पूर्व श्रीमंत सेठ सिताब राय लक्ष्मीचंद जैन परमार्थ न्यास के दीपक सेठ संजय सेठ ने 5,00,000 , नरेश जैन बालाजी बिल्डर्स द्वारा 2,11,000 रुपए , भंडारी रोड लाइंस के राजेन्द्र भंडारी ने अपने पोते के जन्मदिवस पर 1,01,000 , वरिष्ठ अभिभाषक सुरेश चंद जैन एडवोकेट 1,00,000 , डॉक्टर आरके जैन 1,00,000 , महेंद्र जैन निकासा टाईल्स वालों ने 21,000 , राकेश जैन सागर पुलिया 11,000 , महेंद्र जैन बरखेड़ा वाले द्वारा 5,000 प्रदान किये है। उन्होंने संस्था की ओर से सभी का आभार प्रगट करते हुये मुनि श्री समता सागर जी महाराज का भी आशीर्वाद चाहा।
~ब्यूरो चीफ देवांश जैन विदिशा, मध्यप्रदेश
सम्पर्क – 7828782835 / 8989696947