जैन संत डॉ.पदमचंद्र महाराज का 57 वां जन्मदिन कल सोमवार को
- Advertisement -
संपूर्ण भारत में एक साथ एकासन तप का आयोजन*
- Advertisement -
AHINSA KRANTI NEWS
नागौर। जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज के अंतेवासी जयगच्छीय जैन संत,एस.एस.जैन समणी मार्ग के प्रारंभकर्ता-डॉ.पदमचंद्र महाराज का 57 वां जन्मदिन सोमवार को तप-त्याग,जप-जाप एवं दान-पुण्य के कार्य द्वारा मनाया जाएगा। जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में घर बैठे संपूर्ण भारत में एक साथ एकासन तप का आयोजन रखा गया है। इस दौरान तपस्वियों के नामों में से 14 लक्की ड्रॉ भी निकाले जाएंगे।
Related Posts

साथ ही समणी प्रमुखा श्रीनिधि एवं जैन समणी श्रुतनिधि के निर्देशन में ऑनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता भी होगी। सभी विजेताओं को गौतमचंद,संतोषकुमार, अभयकुमार, कृपा,अकीरा बोकड़िया परिवार चेन्नई निवासी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं,जैन समणी सुयशनिधि एवं जैन समणी सुयोगनिधि द्वारा उनके यू-ट्यूब चैनल पर डॉ.पदमचंद्र महाराज के जीवन को दर्शाता हुआ वीडियो अपलोड किया जाएगा। जैन समणी सुगमनिधि द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गीतिका प्रस्तुत की जाएगी। संघ प्रवक्ता संजय पींचा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सामूहिक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन नहीं हो पाएगा। जन्मदिन को लेकर नागौर के श्रावक-श्राविकाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.