प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन
बिजयनगर
अहिंसाक्रान्ति ब्यूरो चीफ सतीशचंद लुणावत
प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में करुणा क्लब के तहत दीपावली उत्सव का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रथम दिवस विद्यार्थियो को कला और शिल्प गतिविधि के अन्तर्गत तोरण बनाना सिखाया गया । इसके पश्चात विद्यार्थियो को कुछ खेल खिलाए गये। अंत में विद्यार्थियों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी । विद्यार्थियों ने ये भी संदेश दिये की हमे ईको फ्रेंडली दिवाली ही मनानी चाहिए और पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। शुक्रवार को दीवाली उत्सव के अन्तर्गत चारित्र चित्रण प्रतियोगिता रखी जायेगी जिसकी थीम रामायण होगी।