खरतरगच्छ महिला परिषद हैदराबाद शाखा का विधिवत हुआ गठन
अहिंसा क्रांति / प्रकाश चौहान
हैदराबाद । आज कुशल गुरुदेव की जन्मतिथि है। इस अवसर पर खरतरगच्छ महिला परिषद हैदराबाद शाखा का विधिवत गठन हुआ । प.पू.आचार्य भगवंत खरतर गच्छाधिपति श्री मणिप्रभ सूरीश्वर जी म.सा. की आज्ञा एवम प.पू. हर्षपूर्णा श्री जी म.सा.की पावन निश्रा में महिला परिषद की घोषणा की गई। इस अवसर पर खरतरगच्छ जैन श्री संघ फीलखाना के अध्यक्ष श्री हस्तीमल जी बागरेचा केंद्रीय युवा परिषद से अंकित जी, युवा परिषद अहमदाबाद से जगदीश जी बोथरा युवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रमेश जी संखलेचा हैदराबाद शाखा के उपाध्यक्ष अशोक जी छाजेड, कोषाध्यक्ष अशोक जी संखलेचा, मंत्री प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे।
युवा परिषद नवगठित महिला परिषद को हार्दिक शुभकामनाएं देती है, आप जिनशासन एवम गच्छ की सेवा और उन्नति में सदैव अग्रणी रहे। संघ ओर युवा परिषद का आपको सदैव सहयोग रहेगा, नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्षाअनिता जी जैन श्री श्री माल, उपाध्यक्ष*-शीतल जी तातेड़, मंत्राणी- श्वेता जी संखलेचा, सह मंत्राणी*- मनीषा जी वडेरा, कोषाध्यक्ष*- सुमन जी बाफना, सह कोषाध्यक्ष*-सपना जी छाजेड,कार्यकारिणी सदस्य पिंकी जी छाजेड़, अंजू जी ढड्ढा, देवी जी छाजेड, अरुणा जी वडेरा, सारिका जी छाजेड़, मंजुलता जी जैन श्री श्री माल, वीणा जी संखलेचा, कविता जी झाबक, मंजू जी पारेख, प्रेमलता जी बोहरा, संतोष जी हुंडिया आदि। अहमदाबाद से पधारे जगदीश जी बोथरा ओर अंकित जी ने आगामी छरी पालित संघ में पधारने के लिए गुरूवर्या, श्री संघ , युवा परिषद , महिला परिषद से सविनय अनुरोध किया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद हैदराबाद के अध्यक्ष -रमेश संखलेचा, मंत्री – प्रशांत जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।